AMIT LEKH

Post: महीनों से कूड़ेदान में सड़ रहा कचरा बदबू से आमजन परेशान

महीनों से कूड़ेदान में सड़ रहा कचरा बदबू से आमजन परेशान

3 महीने से डब्बा में पड़े कचरा के बदबू से आसपास के लोग हैं परेशान, प्रशासन का नहीं है ध्यान….?

✍️ पप्पू पंडित

– अमिट लेख

पकड़ीदयाल, (संवाददाता)। नगर पंचायत मधुबन रोड सागर मेडिकल हॉल के सामने 3 महीने से कचरे के डब्बा में कचरा पड़ा हुआ है। पूरे कचरा सड़ जाने के कारण इतनी बदबू दे रही है की आसपास के दुकानदार और आने-जाने वाले लोगो का रहना मुश्किल हो गया है।  वास्तव में नगर पंचायत अब नरक पंचायत बनते जा रहा है। आसपास के दुकानदारों का आरोप है की अधिकारी को फोन करने पर फोन रिसीव नहीं किया जाता है। जिस कारण नगर पंचायत के लोगों, में आक्रोश बढ़ता जा रहा है आक्रोश।

Recent Post