AMIT LEKH

Post: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, शाखा बेतिया ने दूसरे स्थाई प्याऊ का किया शुभारम्भ 

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, शाखा बेतिया ने दूसरे स्थाई प्याऊ का किया शुभारम्भ 

दूसरे स्थाई प्याऊ का शुभारंभ सुप्रिया रोड स्थित शशि बजाज शो रूम के सामने महापौर श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया द्वारा मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष प्रेम सोमानी एवं ऋषि राजगढ़िया के साथ सदस्यों की उपस्थिति में किया गया

✍️ न्यूज़ टीम

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। ज़न कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, शाखा बेतिया द्वारा ऋषि जी एवं आशीष जी राजगढ़िया द्वारा अपने पूज्यनीय पूर्वजों के निमित्त प्रदत्त दूसरे स्थाई प्याऊ का शुभारंभ सुप्रिया रोड स्थित शशि बजाज शो रूम के सामने महापौर श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया द्वारा मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष प्रेम सोमानी एवं ऋषि राजगढ़िया के साथ सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।


महापौर श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया ने मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक एवं ज़न कल्याण के कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की। एवं उन्होंने कहा कि सम्मेलन द्वारा किए जाने वाले सभी ज़न-कल्याण के कार्यक्रम में उनका भरपूर समर्थन रहेगा। अध्यक्ष प्रेम सोमानी ने इस भीषण गर्मी में आम जनता के लिए इस प्याऊ को समर्पित करते हुए कहा कि बेतिया मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा और शीघ्र ही दो स्थाई प्याऊ का और शुभारंभ किया जा रहा है। एवं इस वर्ष कुल दस स्थाई प्याऊ लगाए जाएंगे।

उपाध्यक्ष रवि गोयनका ने बताया कि मारवाड़ी समाज की समृद्ध एवं गौरवशाली परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थाई एवं अस्थाई प्याऊ के माध्यम से आम लोगों को निःशुल्क शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम में सचिव सुभाष रूंगटा सहित संजय जैन, रेवती रमण लुन्डिया, भरत सर्राफ, रवि जैन, मनोज खेतान, प्रदीप केसान, संदीप केसान, अर्पित केसान, सोनू अग्रवाल ने अपना महत्पूर्ण योगदान दिया।

Recent Post