उत्क्रमित मध्य विधालय डुमरीया के छात्रों ने एनएच सड़क पर थाली लेकर किया प्रदर्शन
बीईओ के कार्यवाई के आश्वासन पर छात्र हुए शांत
✍️ न्यूज़ डेस्क
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बगहा एक प्रखंडअंतर्गत उत्क्रमित मध्य विधालय डुमरीया में मंगलवार को स्कूली छात्रों के मध्यान भोजन में मिला कीड़ा। कीड़ा देख स्कूली छात्रों ने जमकर बवाल काटा और बीईओ समेत एमडीएम प्रभारी से शिकायत को लेकर एनएच सड़क पर कीड़ा युक्त भोजन फेक प्रदर्शन किया। अपनी मांग पर अडिग रहे इन छात्रों की शिकायत eजैसे ही बीईओ धीरेंद्र कुमार शर्मा को मिली, वे एमडीएम प्रभारी इब्रारुल हक के साथ विधालय पहुंच छात्रों की समस्या से अवगत हुए और छात्रों को आश्वासन दिया कि एमडीएम परोसने वाले एनजीओ पर जांच कर विभागीय कार्यवाई की जायेगी। इस बावत छात्रों से पूछे जाने पर बताया कि मध्यान भोजन ज्यों ही स्कूली बच्चों के थाली में चावल परोसा गया तो चावल में कीड़ा देख छात्रों ने जमकर बवाल मचा दिया। शोरगुल सुनकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने पहुंच चावल में कीड़ा देख, इसकी शिकायत बगहा एक बीईओ धीरेंद्र कुमार शर्मा को दिया। वही सूचना पाकर एमडीएम प्रभारी इब्रारुल हक विद्यालय पहुंचे तो, देखा कि स्कूली छात्रों ने एनएच 727 मुख्य सड़क पर मध्यान भोजन को फेंक कर प्रदर्शन कर रहे है जिसको देख बीएओ तथा स्कूली शिक्षकों के मान मनुअल पर छात्रों को शांत कराया इस दौरान बीईओ धीरेंद्र कुमार शर्मा ने एमडीएम प्रभारी इब्रारुल हक को बेहतर भोजन स्कूली छात्रों को खिलाने के दिशा निर्देश दिया। प्राप्त खबरों के मुताबिक स्कूली छात्रों ने एमडीएम के द्वारा भोजन खाने से इंकार किया जा रहा है। बतादें कि स्कूलों में जब से मध्यान भोजन का एनजीओ को दिया है, तब से कई अन्य स्कूलों में लगातार भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत मिल रही हैं।