AMIT LEKH

Post: बड़गांव पंचायत के वार्ड सदस्यों ने पंचायत में अनियमितता को ले बगहा एसडीम को सौंपा पत्र

बड़गांव पंचायत के वार्ड सदस्यों ने पंचायत में अनियमितता को ले बगहा एसडीम को सौंपा पत्र

जाँच कराने के लिए किया अनुरोध

सरकारी राशि का हो रहा बंदरबांट

पंचायत सचिव व जेई पर लगा गम्भीर आरोप

-तिवारी अमित की रिपोर्ट..

पश्चिम चम्पारण, (अमिट लेख)। प्रखंड बगहा एक के पंचायत राज बड़गांव में पंचायत सचिव व जेई पर आधे दर्जन से अधिक वार्ड सदस्यों ने सरकारी कार्यों में अनियमितता का लगाया है गम्भीर आरोप। साथ ही आवेदन में पंचायत में हुये सरकारी कार्यों को एसडीएम से स्वयं जांच करने की गुहार लगाई है।

कहते हैं वार्ड सदस्य…

पंचायत राज बड़गांव के उप मुखिया भूलन साह, बच्चा राम, ललन यादव, अरविंद कुमार, मनोज पटेल, बच्ची देवी, अनिता सिंह, रेणु देवी तथा शकेसा देवी आदि लगभग 9 सदस्यों ने बगहा एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह को एक आवेदन के माध्यम से पंचायत में सरकारी कार्यों में अनियमितता को लेकर शुक्रवार को जाँच के लिए गुहार लगाया है। सदस्यों ने बताया कि पंचायत सचिव, मुखिया तथा जेई के द्वारा मनमानी ढंग से बिना जनप्रतिनिधियों के कार्यकारणी बैठक या सहमति के बिना ही योजना को अमल में लाते हुए सरकारी कार्यों में घपला कर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में सफेद गिट्टी तथा सफेद बालू के नाम पर सिल्ट से ढलाई किया जा रहा है। पंचायत सचिव व जेई से बार-बार कहने के बाद भी जनप्रतिनिधियों को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं। लाख मना करने के वावजूद भी नहीं मानना यह भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देना है। इस लिये बगहा एसडीएम से निवेदन किया गया है कि बड़गांव पंचायत में हुए कार्यों को स्वयं से जांच कर दूध का दूध पानी का पानी किया जाय। क्योंकि पंचायत की जनता भी इन अधिकारियों से त्रस्त हैं। आरोप में यह भी बताया गया है कि नल-जल योजना में बिना रिपेयरिंग के ही राशि का गबन कर लिया गया है। पंचायत की जनता मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं में निर्मल जल पीने से बंचित हो रहे हैं।

Recent Post