अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बंद ट्यूबवेल को लेकर की गई समीक्षा बैठक
✍️ पप्पू पंडित
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (संवाददाता)। एसडीओ कुमार रविंद्र ने लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं के साथ अनुमंडल के पांचों प्रखंडों में लगे 134 स्टेट ट्यूबवेल को चालू कराने के लिए समीक्षा बैठक की। एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी एस्टेट ट्यूबवेल को एक सप्ताह के अंदर चालू करने के लिए लघु सिंचाई विभाग एवं स्थानीय मुखिया को सख्त निर्देश दिया गया। तेतरिया प्रखंड के घेघवा, तेतरिया एवं कोठिया पंचायत के पूर्व मुखिया के द्वारा लघु सिंचाई विभाग द्वारा आवंटित राशि को गबन कर लिया है। तीनों मुखिया पर एफआईआर दर्ज करने का कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया। जिस पंचायत में स्टेट ट्यूबवेल को पैसा नहीं मिला है। उस पंचायत के लिए प्राक्कलन बनाकर विभाग को भेजने का आदेश दिया गया।