AMIT LEKH

Post: स्कूल में घुसकर मांगी रंगदारी दर्ज़ हुआ मुकद्दमा

स्कूल में घुसकर मांगी रंगदारी दर्ज़ हुआ मुकद्दमा

गॉड ऑफ असेंबली मिशन स्कूल में अनाधिकृत प्रवेश कर कुछ लोगों व्दारा स्कूल के डायरेक्टर कुरूदमनील से 5 लाख रू बतौर रंगदारी माँगा 

✍️ न्यूज़ डेस्क

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। गॉड ऑफ असेंबली मिशन स्कूल में अनाधिकृत प्रवेश कर कुछ लोगों व्दारा स्कूल के डायरेक्टर कुरूदमनील से 5 लाख रू बतौर रंगदारी मांगने और उनके साथ मारपीट करने तथा तोड़फोड़ करने के मामले में मुफ्सील थाना में एक एफ आई आर कराया गया है जिसकी कांड सं 508/23 है।

Recent Post