AMIT LEKH

Post: भूमि विवाद में बहन पक्ष के बचाव में उतरे शहाबुद्दीन के पुत्र पर दर्ज़ हुआ एफआईआर 

भूमि विवाद में बहन पक्ष के बचाव में उतरे शहाबुद्दीन के पुत्र पर दर्ज़ हुआ एफआईआर 

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की दबंगई के विरुद्ध बनाया मामला, कार्रबाईन से फायरिंग करने व रंगदारी मांगने का लगाया आरोप, मोतिहारी नगर थाना में प्राथमिकि दर्ज

✍️ दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। सीवान के पूर्व सांसद और अपने जमाने के बाहुबली रहे मरहुम शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा द्वारा दबंगई दिखाने का मामला सामने आया है। ओसामा समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मोतिहारी शहर के ज्ञानबाबू चौक तेलियापट्टी वार्ड 19 रानी कोठी में भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुए फायरिंग व मारपीट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीवान के पचरूखी थाना के मोहम्दपुर गांव निवासी औरंगजेब को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने इस दौरान दो स्कॉर्पियो, एक जेसेबी को भी जब्त किया है। घटना की सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक श्री राज ने पहुंचकर पूछताछ की। इस मामले में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि नगर थाना के रानी कोठी में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से तीन चारपहिया वाहन व एक जेसेबी को जब्त किया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। एसपी ने कहा कि इस मामले में सीवान के पूर्व सासंद स्व शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा पर भी कार्बाइन से फायरिंग करने का आरोप लगा है, जिसकी जांच की जा रही है। इस संबंध में सैयद फरहान ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि सैयद इफ्तेखार उर्फ साहेब, सैयद शमशाद, सीवान के प्रतापपुर निवासी ओसामा, राजू मिश्रा, छठू महतो व अन्य अज्ञात लोग पिस्टल, कार्बाइन व रायफल लेकर आए व गाली देते हुए चाहरदिवारी को जेसीबी से तोड़ने लगे व फायरिंग करने लगे. उसने घर में घुसकर जान बचाई। आरोपियों द्वारा उनके मैनेजर गोपी राय को जख्मी कर दिया है। बताया जा रहा है कि ओसामा ने एक करोड़ रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी गई है। वही पुलिस फरार अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विश्व मोहन चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर फायर कारतूस व दो स्कार्पियो, जेसीबी जब्त किया है।

Recent Post