तरारी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड के सभा कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। तरारी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड के सभा कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया।| बैठक की अध्यक्षता जिले के उप विकास आयुक्त विक्रम विरकर (भा. प्र. से.) द्वारा की गई।
बैठक का आयोजन जाति आधारित जन-गणना से संबंधित थी, जिसमे जाति आधारित पर्यवेक्षको को सामान्य प्रशासन के ओर से जारी आदेश कर आलोक में लंबित जाति-आधारित जनगणना के कार्य को दिए गए प्रपत्र में शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड में इस कार्य हेतु 87 पर्यवेक्षक एवं 468 प्रगणक को पूर्ण करने हेतु लगाया गया है। बैठक में एसडीएम तरारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी सहित प्रखंड के सभी 87 पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। बैठक सम्पन्न होने के पशचात उप-विकास आयुक्त ने प्रखंड मुख्यालय से करीब 9 कि. मी. दूर अवस्थित देव गाँव का भ्रमण किया। जहाँ उन्होंने एक पौराणिक सूर्य मंदिर का अवलोकन किया। जिसके बारे में बताया जाता है कि यह एक प्राचीन मंदिर जिसमें आस पास के लोगो की असीम आस्था है। मन्दिर के करीब ही लगभग 52 एकड़ में फैला तालाब भी है, जिस कारण छठ पर्व में लोगो की भारी भीड़ यहाँ पहुचती हैं। अवलोकन के पशचात उप-विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास अधिकारी को मंदिर तथा तालाब के संरक्षण तथा सौंदर्यीकरण हेतु एक विस्तृत कार्य-योजना का निर्माण कर उनके कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ।