AMIT LEKH

Post: डेंगू से बचाव को लेकर स्कूलो व सर्वजनिक स्थलो पर चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम

डेंगू से बचाव को लेकर स्कूलो व सर्वजनिक स्थलो पर चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम

जिला में स्वास्थ्य विभाग की टीम विभिन्न स्कूलों में बच्चो और सार्वजनिक स्थानो पर डेंगू से बचाव को लेकर लोगो को जागरूक कर रहा है

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। जिला में स्वास्थ्य विभाग का टीम विभिन्न स्कूलों में बच्चो और सार्वजनिक स्थानो पर डेंगू से बचाव को लेकर लोगो को जागरूक कर रहा है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि बरसात के बाद साफ पानी जमने के दौरान उसमें डेंगू के लार्वा पनपते है।जिसके कारण डेंगू के संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो जाता है। ऐसे में घरों के आसपास खुली पानी की टंकी, पुराने बर्तनों, कूलर, गमलों आदि में पानी जमा नहीं होने दें। साफ सफाई का ध्यान रखें, ताकि डेंगू के लार्वा की बढ़ोतरी न हो पाए। बताया कि मादा एडीज मच्छर काटने से डेंगू का संक्रमण होता है।जिससे मरीजों को बुखार; सिरदर्द; त्वचा पर लाल चकत्ते तथा मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द होता है। जिसका इलाज जरूरी है, अन्यथा यह जानलेवा हो सकता है। उन्होने बताया कि सरकारी अस्पतालों में डेगू की जाँच व इलाज की सुविधाओ के लिए सदर अस्पताल में 10 , अनुमण्डलीय अस्पताल में 5 तथा प्रत्येक पीएचसी पर दो बेड मच्छरदानी के साथ उपलब्ध कराया गया है। उल्लेखनीय है,कि जिले में 2022 में 208 मरीज मिले थे। जिनमें सर्वाधिक मरीज मोतिहारी शहर रक्सौल व रामगढ़वा में मिले थे।जबकि वर्ष 2023 में डेंगू के एक भी मरीज नहीं मिला है। सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। इसके साथ-साथ मच्छर भगाने वाली क्रीम या दवा का प्रयोग दिन में भी करें। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। घर के सभी कमरों को साफ- सुथरा रखें। टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रीज में पानी जमा नहीं होने दें। पानी टंकी और घर के आसपास अन्य जगहों पर भी पानी नहीं जमने दें। घर के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखे।

Recent Post