AMIT LEKH

Post: विश्व मानव तस्करी रोधी दिवस पर जागरूकता वाहन रैली

विश्व मानव तस्करी रोधी दिवस पर जागरूकता वाहन रैली

पुलिस, एसएसबी एवं पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति ने संयुक्त रूप से जागरूकता वाहन रैली में माइकिग कर लोगों को जागरूक किया

✍️ तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (जिला ब्यूरो)। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, गोरखपुर द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत पुलिस, एसएसबी एवं पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति ने संयुक्त रूप से जागरूकता वाहन रैली में माइकिग कर लोगों को जागरूक किया।

साथ हीं गलत तत्वों में डर पैदा किया गया कि अगर कोई व्यक्ति इस कार्य में लिप्त रहेगा, तो सख्त कानुनी कार्यवाही होगी। जागरूकता वाहन रैली का शुभारंभ मानव तस्करी रोधी थाना महराजगंज के प्रभारी रामकृष्ण यादव एवं प्रभारी कचन राय ने हरी झंडी दिखाकर किया। साथ हीं संदेश दिया कि मानव तस्करी दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा संगठित अपराध है। इसे सामूहिक प्रयास से समाप्त किया जा सकता है। जागरूकता वाहन सिन्दुरिया चौराहे से निचलौल, ठूठीबारी, बरगदवा बाजार, परसामलिक, भगवानपुर, सोनौली, नौतनवां होते हुए चण्डीथान में समापन हुआ। इस दौरान मानव तस्करी रोधी थाना महराजगंज के प्रभारी रामकृष्ण यादव ने कहा पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में पूरे जनपद में विशेषकर बार्डर क्षेत्र में पुलिस सक्रियता के साथ जागरूक करते हुए दोषी ब्यक्ति मिलने पर एफआईआर कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस दौरान एसएसबी 66 वीं बटालियन में गठित मानव तस्करी रोधी युनिट के विपिन शर्मा ने बताया कि मानव तस्करी बाल श्रम, शादी का प्रलोभन, बेहतर नौकरी, आर्केस्टा के लिए किया जाता है। इसलिए हमेशा सजग और सतर्क रहें। उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बच्चों के शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि साल 2023 में विश्व मानव तस्करी रोधी दिवस की थीम ” हर पीड़ित तक पहुंचें, किसी को भी पीछे न छोड़ें “है। हमेशा अपरिचित ब्यक्ति, दूर के रिश्तेदारों से सचेत रहें। अगर ऐसी परिस्थिति आती हैं तो हेल्पलाइन नंबर पुलिस 112, एसएसबी 1903, चाइल्डलाइन 1098, आशा ज्योति केंद्र 181, महिला पावर लाइन 1090 पर काल करके जानकारी दे सकते हैं। जागरूकता वाहन मुख्य चौराहे पर लोगों के साथ चर्चा करते हुए गीत,नारा के माध्यम से जानकारी दी गई। इस दौरान मानव तस्करी रोधी थाना महराजगंज के प्रभारी रामकृष्ण यादव,उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार, श्रीप्रकाश यादव, अजय कुमार जायसवाल, महराजगंज जनपद के थाना सिन्दुरिया, निचलौल, ठूठीबारी, बरगदवा बाजार,परसा मलिक, सोनौली, नौतनवां के थाना प्रभारी,बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, एंटी रोमियो की टीम, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर जगरानी, सिस्टर मर्सी, सिस्टर मेरिन, श्रवण कुमार, छेदी प्रसाद, आनन्द कुमार, कृष्ण मोहन, पिन्टु कुमार, सुनील कुमार, पुष्पा, साधना,मेनका, मृत्युजय कुमार,एस एस बी 22 वीं बटालियन के,एस एस बी 66 वीं बटालियन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post