AMIT LEKH

Post: एसपी ने किया स्थल का निरीक्षण

एसपी ने किया स्थल का निरीक्षण

एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया

✍️ पप्पू पंडित

– अमिट लेख

पकड़ीदयाल, (संवाददाता)। अनुमंडल के मधुबन के गड़हिया में ओपी खुलेगा। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया। तत्काल दूसरे भवन में ओपी का शीघ्र शुरुआत किया जायेगा। एसपी श्री मिश्र ने बताया कि गड़हिया के अलावा जिले के चकिया अनुमंडल के खजुरिया में, कल्याणपुर के नारायणपुर व केसरिया के बीजबनी में भी नये ओपी खोले जाएंगे। जिले के चार स्थानों पर नये ओपी की शीघ्र शुरुआत की जाएगी।

Recent Post