भोजपुर जिला के उच्च शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत नवस्थापित जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज, सिकंदरपुर आरा की सिस्टर संस्था। ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय के बच्चों के लिए एक साइंस मैजिक शो का भव्य रुप से आयोजन किया गया
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। शिक्षा जगत के सिरमौर माने जाने वाले भोजपुर जिला के उच्च शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत नवस्थापित जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज, सिकंदरपुर आरा की सिस्टर संस्था। ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय के बच्चों के लिए एक साइंस मैजिक शो का भव्य रुप से आयोजन किया गया। जिसमें ज्ञान ज्योति तथा जिनवाणी मैनेजमेंट, कॉलेज के सभी विद्यार्थियों सहित करीब दो हजार लोगों ने इस शो को देखा और आनंद लिया। शो के इस अद्भुत कार्यक्रम में साइंस से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रयोगों को बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक देखा और समझा। जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन डॉ आदित्य विजय जैन ने इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तकनीकी के इस युग में यदि हम अपने बच्चों को अभी से विज्ञान के इन प्रयोगों को दिखाएंगे तो व्यवहारिक दृष्टिकोण से अभी से ही इनका ज्ञान वर्धन होगा और किसी चीज को समझने के लिए इनकी दृष्टि और पैनी होती जाएगी। ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय की प्राचार्या , डॉ सीपी जैन ने बच्चों के उत्साह को देखते हुए जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज और व्यवस्थापको को तहे दिल से धन्यवाद दिया और अपने बच्चों द्वारा अनुशासित ढंग से इस कार्यक्रम में शामिल होने पर अपनी प्रशंसा जाहिर की। इस शो को दिखाने वाले मनोहर कुमार, ने इस शो में जान डाल दी थी । इनके द्वारा कार्यक्रम मे विभिन्न प्रकार के रसायनों का इस्तेमाल कर ऐसे ऐसे प्रयोग दिखाए गये जो देखने में बिल्कुल जादू लगते थे कुमार ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के रसायनों से होने वाले उन प्रयोगों के बारे में बताया जिन्हें बच्चों ने जादू के रूप में देखा और खूब तालियां बजायी। यह शो करीब तीन घंटे तक चला। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह् रही कि बच्चों ने किसी भी घटना के होने का कारण जानने की जिज्ञासा प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद मोहन एवं सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान रहा। जिनवानी मैनेजमेंट कॉलेज के प्रबंधक सिद्ध विजय जैन के नेतृत्व में यह पूरा आयोजन किया गया जबकि ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय की तरफ से जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज के लिए बच्चों का प्रबंधन श्री अरिहंत विजय जैन और जिनवाणी जैन के संयुक्त प्रयास से संभव हो पाया ज्ञान ज्योति की तरफ से प्री नर्सरी से कक्षा बारहवी तक के सभी शिक्षक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। ज्ञान ज्योति के शिक्षक और शिक्षकेत्तर् सदस्यों में राकेश कुमार पाठक, बबीता, नेहा, अमित कुमार वर्मा, तबस्सुम बानो, रेशमी, अनुष्का, शांति, श्वेता, संगीता, बिंदा, रवि, शिवानी, कविता, ज्योति, रागनी, जगमोहन, अमर, राकेश रंजन तिवारी, शशिकला, पिंकी, राकेश, अंजलि, रविकांत, प्रशान्त, धर्मेंद्र, धीरेन्द्र, आनंद, विजय सरोज, सन्नी, प्रमोद इत्यादि ने जी तोड़ मेहनत की और कार्यक्रम को सफल बनाया। अनुशासन पक्ष की देखरेख ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल डॉ सर्वेश कुमार ने की । जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज के जिन सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया उनमें जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज के डॉ आनंद मोहन अरुण मिश्रा ओम कुमार नीरज कुमार सौरभ कुमार सिंह साधना कुमारी शीतल कुमारी नंद लाल यादव प्रमुख हैं। मैनेजमेंट कॉलेज के वालंटियर अभिषेक राज धीरज कुमार सुमन मनीकुमार राहुल कुमार शुभम कुमार ओझा वेदांत पांडे स्वधा कुमारी पल्लवी कुमारी, शाश्वत अग्रवाल मनीष कुमार शर्मा उज्जवल कुमार सिंह आयुष कुमार अनुष्का कुमारी श्रेया कुमारी उत्कर्ष राज आर्यन राज यतेंद्र शर्मा विकास कुमार रुपेश कुमार सिंह विक्की कुमार प्रजापति प्रिंस कुमार प्रजापति नितेश कुमार तिवारी बालाजी पांडे प्रिया सिंह इत्यादि जो एमबीए और बीसीए के विद्यार्थी हैं इनका योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।