बगहा उत्पात थाना के हाजत से शराब कारोबारी फरार हो गया है, घटना शुक्रवार की अहले सुबह की बताई जा रही है
न्यूज़ डेस्क
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बगहा उत्पात थाना के हाजत से शराब कारोबारी फरार हो गया है। घटना शुक्रवार की अहले सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे शराब कारोबारी राजा खान को 108 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया था। शराब कारोबारी राजा खान को उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी से बिहार में शराब लाने के दौरान गिरफ्तार किया था। शराब कारोबारी बगहां नगर के नारायणापुर वार्ड 5 का निवासी बताया जाता है। जिसे उत्पाद थाना के हाजत में बंद किया गया था लेकिन सुबह जब पुलिसकर्मियों ने देखा तो वह हाजत से फरार था। जबकि हाजत में सुरक्षा प्रहरी तैनात थे। जिस हाजत से शराब कारोबारी भागा है उसमें चार अन्य शराबी भी बंद थे। अब सवाल यह है कि 5 लोगों के बीच हाजत से सिर्फ शराब कारोबारी ही कैसे भागा। जबकि हाजत की सुरक्षा में 24 घंटे सुरक्षा बल तैनात रहते हैं ।तो फिर शराब कारोबारी बिना किसी के मिलीभगत से कैसे फरार हो गया। इस मामले में उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फरार कारोबारियों के साथ ही सुरक्षा में तैनात जवानों पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। साथ ही उनके नेतृत्व में इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।मामले में जो भी लोग दोषी पाये जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।