थाना क्षेत्र के पथरागोरधेय पंचायत के परसन टोला वार्ड नंबर 1 में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)।थाना क्षेत्र के पथरागोरधेय पंचायत के परसन टोला वार्ड नंबर 1 में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष केबी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच लीटर देशी शराब के साथ परसन टोला वार्ड नंबर 1 निवासी तिरण सरदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया है।