सदस्यता को लेकर सदस्यता कार्यशाला का आयोजन किया गया
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोजपुर जिला द्वारा सदस्यता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित एवं विवेकानंद और माँ शारदे के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। मौके पर उपस्थित प्रवासी कार्यकर्ता प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही हर साल सदस्यता अभियान चलाती है। इस बार अभाविप अपने अमृत काल में प्रवेश कर इस बार तीन चरण में सदस्यता करने जा रहे हैं। अभाविप विश्व का सबसे बड़े छात्र संगठन के नाते हर साल नए छात्रों का सदस्यता कर उन्हें नेतृत्व करने का मौका प्रदान करती है। वही विश्वविद्यालय संयोजक चंदन तिवारी ने बताया कि इस बार 7 अगस्त से 14 अगस्त तक 10 +2 विद्यालयो के छात्रों की सदस्यता होगी अगले चरण में 17 अगस्त से 20 अगस्त तक शिक्षक सदस्यता और अंतिम चरण में 21 से 29 अगस्त तक महाविद्यालय स्तर के छात्रों की सदस्यता की जाएगी। वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और सदस्यता के दृष्टि से जिला सदस्य अभियान प्रमुख राजन कुमार ने बताया कि इस बार पूरे जिले में 25 हजार सदस्य बनाने जा रही है। जिसको लेकर सभी प्रखंडो के प्रमुख बनाये गए है और सभी महाविद्यालय, कोचिंग, 10+2 के भी अलग अलग कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी दी गई है साथ ही साथ सदस्यता अभियान को लेकर पोस्टर विमोचन भी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन नगर सह मंत्री आदित्य सिंह ने किया वही मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ता बिहियां नगर इकाई के अध्यक्ष राजेश मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋतुराज चौधरी, चंदन कुमार, समीर सिंह छोटू सिंह, जिला एसएफएस प्रमुख अनूप सिंह,बंटी कुमारी,नेहा कुमारी, पूजा कुमारी,नीतीश कुमार, विशाल कुमार ,प्रकाश चौबे, सूर्यमणि तिवारी,उमंग कुमार, नितीश, चंदन, विशाल, ऋषभ, अंकित, रितेश, नीतीश पाण्डेय, आलोक, राहुल अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।