AMIT LEKH

Post: राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी

मोदी सरनेम मानहानि के केस मे सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी जी की सजा पर रोक लगा दिया

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। मोदी सरनेम मानहानि के केस मे सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी जी की सजा पर रोक लगा दिया। इसी खुशी मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आरा शहीद भवन चौक पर आम जनता को लड्डू खिलाकर खुशी का इज़हार किया। साथ ही राहुल गांधी जिन्दाबाद, मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पूर्व विधान पार्षद डा. अजय कुमार सिंह ने कहा की आज भारत मे नफ़रत के खिलाफ मोहब्बत की जीत हुई। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ साथ आम जनमानस मे भी खुशी की लहर है। हम सबो को पहले से उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट, मोदी सरकार के षडयन्त्र को नकाम करते हुए, गुजरात के सिविल कोर्ट और हाईकोर्ट के फैसलो पर रोक लगाते हुए सत्यमेव जयते के अधार पर माननीय राहुल गांधी जी की सच्चाई के पक्ष मे फैसला दिया। आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मोदी सरकार द्वारा देश भर मे फैलाए जा रहे नफ़रत के बजार मे राहुल गांधी जी की मुहब्बत के दुकान एवं भाई चारे का संदेश देश भर मे सत्य साबित होगा। आज की जीत इण्डिया की जीत है। इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Comments are closed.

Recent Post