AMIT LEKH

Post: मोबाइल झपटमार को लोगो ने पकड़ पुलिस को सौंपा

मोबाइल झपटमार को लोगो ने पकड़ पुलिस को सौंपा

पूर्वी चम्पारण के चकिया मोबाइल झपट मार गिरोह के एक बदमाश को खदेड़ कर पकड़ फिर बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख

मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण के चकिया मोबाइल झपट मार गिरोह के एक बदमाश को खदेड़ कर पकड़ फिर बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसकी पहचान के पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव चैता कोरल निवासी मुरारी कुमार रूप में बताई गई है। हुआ यूं कि पश्चिम जिला अंतर्गत थाना योगा पट्टी के गांव मच्छरगांवा निवासी सैफ़ अली पाटलिपुत्र ट्रेन में सवार होकर सफर कर रहे थे। इसी क्रम में पाटलिपुत्र ट्रेन चकिया स्टेशन पर ट्रेन के रुकते हीं, एक झपटमार पलक झपकते ही सैफ अली का मोबाइल सेट झपटमारी कर ट्रेन से कूद गया तथा भागने लगा। इस पर सैफ अली भी शोर मचाते हुए पकड़ने के लिए ट्रेन से कूदा तथा लोगों के सहयोग से अनुमंडल कार्यालय के पास खदेड़ कर बदमाश को पकड़ लिया गया। बदमाश का तलाशी के क्रम एक और मोबाइल सेट बरामद किया गया। पीड़ित सैफ़ अली ने एक लिखित आवेदन थाना को दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Recent Post