AMIT LEKH

Post: डेंगू चिकनगुनिया से बचाव पर कार्यशाला आयोजित

डेंगू चिकनगुनिया से बचाव पर कार्यशाला आयोजित

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पांडे की अध्यक्षता में प्रखण्ड कार्यालय में अयोजित की गई

सुमन मिश्र

–  अमिट लेख

अरेराज, (विशेष संवाददाता)। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पांडे की अध्यक्षता में प्रखण्ड कार्यालय में अयोजित की गई। जिसमें शिक्षा विभाग आईसीडीएस स्वास्थ्य विभाग के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में डेंगु चिकनगुनिया से बचाव व लक्षण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा इसके प्रचार प्रसार पर बल दिया गया। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार द्वारा बताया गया कि बरसात के मौसम में डेंगू चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ जाता है।

साफ पानी में ये पनपता है यह मच्छर दिन में काटता है :

इसलिए पूरे शरीर को कपड़े से ढक कर रखना चाहिए। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करना है। एसी कूलर टंकी गमला इत्यादि का सफाई करते रहना है। एवम आस पास जल का जमाव न होने दें। गंदगी होने पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करना चाहिए। जब भी तेज बुखार के साथ बदन दर्द जोड़ों में दर्द लाल दाना उलटी के साथ मसूडो से रक्तस्त्राव हो काला पैखाना हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डेंगू चिकनगुनिया का जांच करावें। बुखार होने पर पेरासिटामोल ओआरएस का घोल नारियल पानी देना चाहिए। मौके पर उपाध्यक्ष डॉ. उज्जवल प्रताप डॉ. आलोक कुमार बीएचएम कुन्दन कुमार सी एच ओ राकेश बैरवा महिला पर्यावेक्षिका उपस्थित रहे।

Recent Post