सिसवा चौबे टोला गाँव निवासी शंभूनाथ चौबे के पुत्र बीएसएफ मे तैनात जवान नितिन कुमार चौबे के घर से गुरुवार की रात अज्ञात चोरो द्वारा उनकी बाइक सुपर स्पेलेंडर BR05AF7745 चोरी कर ली गयी
सुमन मिश्रा
– अमिट लेख
अरेराज, (विशेष संवाददाता)। पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पश्चिमी सिसवा पंचायत अन्तर्गत सिसवा चौबे टोला गाँव निवासी शंभूनाथ चौबे के पुत्र बीएसएफ मे तैनात जवान नितिन कुमार चौबे के घर से गुरुवार की रात अज्ञात चोरो द्वारा उनकी बाइक सुपर स्पेलेंडर BR05AF7745 चोरी कर ली गयी। इस संबंध मे नितिन कुमार चौबे ने बताया की वह अतिसंवेदनशील छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले मे सीमा सुरक्षा बल मे तैनात है। चौबे टोला गाँव मे घर से गुरुवार की रात बाइक चोरी हो गयी जिसके कारण वे तनावग्रस्त है, इस हालात मे उन्हे ड्यूटी करने मे काफी परेशानी हो रही है।
उन्होंने पहाड़पुर थाना में आवेदन दिया है कि शीघ्र ही बाइक चोरों को पकड़कर बाइक बरामद किया जाये, ताकी वे तनावमुक्त होकर देश के प्रति अपना कर्तव्यों का निर्वाहन कर सकू । स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गयी है।