AMIT LEKH

Post: मारपीट में 18 लोग घायल

मारपीट में 18 लोग घायल

एकमा पुलिस अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपसी व भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की अलग अलग घटनाओं में छह महिलाओं समेत 18 लोग घायल हो गए

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। एकमा पुलिस अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपसी व भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की अलग अलग घटनाओं में छह महिलाओं समेत 18 लोग घायल हो गए। घायलों में हंसराजपुर गांव के अशोक सिंह, हीराझरी देवी, बदन साह, इन्दू देवी, परसागढ़ गांव के राजेश कुमार, भोदसा गांव के मीना देवी, कोहड़गढ़ गांव के विनोद राम, वसंतपुर गांव के सुनीता देवी, चड़वा गांव के साविर राय, सिंगही गांव के शेर महमद, महमदपुर गांव के सोबरा खातून, मुस्कान प्रवीण, हबीबुल रहमान, सुलेमान रहमान, फिरोज आलम, पोखर भिण्डा गांव के गोरखनाथ यादव, अभिषेक यादव, मंटू यादव आदि शामिल हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। इस संबंध में घायलों के द्वारा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जाच पडताल कर रही है।

Recent Post