AMIT LEKH

Post: गरीबों को पांच पांच डिस्मिल जमीन दे सरकार : भाकपा-माले

गरीबों को पांच पांच डिस्मिल जमीन दे सरकार : भाकपा-माले

भाकपा-माले और अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा पश्चिम चंपारण ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत बैरिया प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर सभा किया

न्यूज़ डेस्क

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। भाकपा-माले और अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा पश्चिम चंपारण ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत बैरिया प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर सभा किया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि आज देशव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा-माले और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के बैनर से बैरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के माध्यम से हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम निम्नलिखित मांग पत्र सौंपा, जो इस प्रकार है। उन्होंने कहा कि जो गरीब जहां बसे हैं का मुकम्मल सर्वे के आधार पर नया-आवास कनून बनें तथा सभी भूमिहीनों को 5 डिसमील जमीन और पक्का मकान, हाउसिंग राइट को संवैधानिक दर्जा दिलायी जाय। बैरिया के बगही रतनपुर पंचायत के लमोइया टोला में एक सुस्वामी अशोक प्रसाद स्वयं गैरमजरूवा जमीन खरीद करता है और उसी के बगल में बसे भुमीहीन गरीबों को उजाड़ने के लिए कानूनी तिकड़म कर हाइकोर्ट से उजाड़ने का आदेश लाता है और जिला प्रशासन गरीबों को उजाड़ने के लिए दबाव बनाया है।

यह बुलडोजर राज बिहार में नहीं चलेगा। इसे सरकार को वापस लेने के लिए बाध्य किया जाएगा। माले अंचल सचिव सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सिसवा सरैया आदि जगहों पर के महा दलितों को जमीन देकर घर बनाने के मामले में अंचल प्रशासन मौन है। दाखिल खारिज और परिमार्जन में भारी रिश्वत वसूल किया जा रहा है, इसपर रोक लगनी चाहिए नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने कहा मनरेगा में 200 दिन काम, 600 रुपये दैनिक मजदूरी और समय पर भुगतान करायी जाय। सभी बुजुर्गो,विकलांगो और विधवाओं को 3000 रुपये मासिक पेंशन दिया जाय। शिक्षा – स्वास्थ्य के अधिकारों के साथ दलितों-आदिवासियों-मजदूरों गरीबों को 200 यूनिट फ्री बिजली दिया जाए। मोजम्मिल हुसैन ने कहा कि दलित आदिवासियों अक्लियत के सम्मान और अधिकारों की गारंटी कराई जाए। सभी गरीब मजदूरों-भूमिहीनों के झोपडि़यों व घरों पर बुलडोजर चलाने व उजाडने पर रोक लगाई जाए एवं सभी ग्रामीण गरीब भूमिहीनों को वास-आवास देने एवं वर्षो से बसे हुए गरीब भूमिहीनों को सर्वे कराकर वासगीत परचा दिया जाय। शिवपरसन  मुखिया ने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा कम वजन राशन देने व किये जा रहे काला बाजारी की जांच कर कारवाई करते हुए प्रत्येक महीना में खाद्यान में गेहूं उसना चावल दाल चीनी किरासन तेल दिलाने की गारंटी करायी जाय। धामू चौधरी ने कहा कि गांवों में भारत स्वच्छता अभियान के तहत पूर्व में बनाए गये शौचालय के लाभुकों को बकाया राशि दिलाने की गारंटी करायी जाय। मौके पर अवध बिहारी पटेल, मुन्ना सिंह, भिखारी बैठा, मोती लाल मुखिया, मेघु पटेल आदि मौजूद थे।

Recent Post