श्रीराम कथा के आयोजन की पूर्व संध्या पर तैयारी की समीक्षा की बैठक श्रीराम कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल जी के अध्यक्षता में आयोजित की गई
जितेन्द्र कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। श्रीराधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आयोजन की पूर्व संध्या पर तैयारी की समीक्षा की बैठक श्रीराम कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल जी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा मुख्य व्यास साध्वी सुकृति जी रहेंगी एवं 38 व्यास एवं सहयोगी रहेंगे। नगर में भगवा झंडा के साथ-साथ कार्यक्रम का पत्रक बांटने का कार्य भी किया जा रहा है।ध्वनि विस्तारक यंत्र से भी प्रचार किया जा रहा है। कल से नित्य प्रातः काल नगर के विभिन्न मार्गों में कार्यक्रम स्थल से प्रभात फेरी निकाली जाएगी एवं 3.15 अपराह्न से कथा प्रारंभ की जाएगी। समीक्षा बैठक में नलिन जायसवाल, दिनेश सिंह, गौरव गुप्ता, संजीव झा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बैद्यनाथ चौधरी उर्फ बैजु चौधरी, राम प्रसाद गुप्ता, कैलाश कुमार, अनिरुद्ध कुमार, सुमन कुमार, किशन कुमार सिंह, सुशील कुमार यादव, श्रीप्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र पासवान, गौतम कुमार, रामउद्गार दास, रमण शरण दास, रितु कुमारी, ज्ञान सागर जी सहित कई भक्त जन उपस्थित रहे।