“प्रशासन बेखबर”
थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। शनिवार की अहले सुबह बघला स्थित मवेशी हाट समीप से अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। शनिवार की अहले सुबह बघला स्थित मवेशी हाट समीप से अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थाने में दिए आवेदन में नगर परिषद थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 निवासी सुभाष कुमार ने कहा कि आज रोज शनिवार की 5 अगस्त को सुबह करीब दस बजे के आसपास थाना क्षेत्र के बघला स्थित शनिचर मवेशी हाट गैस गोदाम के समीप जरैला जानेवाली सड़क किनारे में अपनी हीरो ग्लैमबर मोटरसाइकिल बीआर 43 ई 9811 खड़ी कर हैण्डिल लॉक कर मवेशी हटिया में गया गाय खरीदने हेतु उस दौरान तकरीबन पंद्रह बीस मिनट पर जब मैं अपनी बाइक जहाँ खड़ी किया था। वहाँ वापस आया तो मेरे द्वारा खड़ी किए गए स्थान से मेरी उक्त बाइक गायब मिला। काफी खोजबीन करने पर मेरी उक्त बाइक मुझे नहीं मिला। मेरी बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई हैं। इससे पूर्व भी ब्लॉक चौक मेन डोर त्रिवेणीगंज अनुमंडल परिसर हो या ब्लॉक परिसर हो चोरों ने बाइक चोरी का अंजाम दिया है। फिर भी प्रशासन के द्वारा चोरी की गई बाइक बरामद करने में विफलता साबित हुई है। इससे बाइक चोरों का मनोबल चरम पर है। आए दिन बाइक चोरों का दिन प्रतिदिन बाइक चोरी का घटना सामने आता ही रहता है।