स्थानीय संत जोसेफ हायर सेकंडरी स्कूल में बीते रविवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन नियमित रूप से किया गया
न्यूज़ डेस्क, (सैफ आलम)
– अमिट लेख
सिसवा बाजार, (एक प्रतिनिधी)। स्थानीय सेंट जोसेफ्स हायर सेकंडरी स्कूल में बीते रविवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।
जिसमें भारी संख्या में अभिभावकों ने अपनी अपनी उपस्थिति जताई। बताते चले कि क्षेत्र में स्तरीय शिक्षा एवं अपने विद्यार्थियों के समग्र उत्थान के प्रति विद्यालय प्रबंधन सदैव से समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहता है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन ओये जोसफ ने आगंतुक अभिभावकों को सम्बोधित करते हुये जताया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षकों और अभिभावकों के बीच ताल मेल होना बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि बच्चे विद्यालय परिवेश के साथ साथ ज्यादातर समय अपने परिवार में व्यतीत करते हैं। लिहाजा, स्कूल समेत अभिभावकों को इनके आचार व्यवहार के साथ साथ इनके दिनचर्या पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों कि खूबी और खामियों से अभिभावक बखूबी परिचित होते हैँ।
लिहाजा, यदि समय समय पर अभिभावक अपने पाल्यों की गतिविधियों को गुरुजनों के साथ साँझा करते हैँ तो निश्चित तौर पर बच्चों में उचित शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कारों के भाव अभिसिंचित होंगे। वहीं स्कूल की प्रबंधक बिंसी जोसफ ने अपने सम्बोधन में शिक्षक अभिभावक संबंधों को अति महत्वपूर्ण बताते हुये कहा की गुरुजन सिमित समय में अपने शिष्य को दिशा ज्ञान देते हुये उनका हर क्षण ध्यान जरूर रखते हैँ। परन्तु यदि इसी तरह बच्चों के परिजन, जिनके सानिध्य में उनके नौनिहाल विद्यालय के पश्चात् अत्यधिक समय बिताते हैँ, यदि सजग रहें और उनके वैचारिक और व्यवहारिक गतिविधियों को समय रहते यदि शिक्षक जनों के जेहन में लाते हैँ तो निश्चित तौर पर ऐसे बच्चों में उचित शिक्षा के साथ हीं साथ आपेक्षित संस्कार के बीज भी स्वतः प्रस्फुटित होंगे। उन्होंने, जताया की बच्चे, स्कूल और घर जहाँ बच्चों के पद सोपान की सीढ़ियां हैँ जिसको शिक्षक और अभिभावकों का आपसी संवाद-परिचर्चा लगातार अभिसिंचित करते हुये उनके भविष्य को संवारता है। वहीँ विद्यालय के प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ने अपने सम्बोधन में कहा की शिक्षक और अभिभावकों के परस्पर संवाद तथा विचारगोष्ठी से बच्चों का भविष्य निरखता है। सेंट जोसफ हायर सेकेंडरी स्कूल के इस रूटीन कार्यक्रम में विभिन्न अभिभावकों ने अपने अपने विचार रखें। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार सिंह, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पाण्डेय, टीचर्स सेक्रेटेरी धनंजय कुमार मिश्र, अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र, हिंदी प्रवक्ता अरुण श्रीवास्तव, ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र, पीयूष त्रिपाठी, संजीव, राधेश्याम, अनिल पाण्डेय, प्रहलाद प्रसाद, पुण्डरिक गुप्ता, दीप्ती बारीक़, सतीश त्रिपाठी, संतोष तिवारी, उपेंद्र पाण्डेय, गंगा दूबे, राजकुमार सिंह, अशोक पाण्डेय, भुआल गुप्ता, अनूप रौनियार, प्रदीप रौनीयार, रंजना तिवारी, रमा श्रीवास्तव, पूर्णिमा शाही, ओमप्रकाश वर्मा, सीनसी पीटर, तमजीद अली, अवनीश मिश्र, बेचई प्रसाद, नितेश श्रीवास्तव, मास्टर ए. बी., संजय गुप्ता सहित विद्यालय के अन्य कई कर्मी उपस्थित हुये।