जदिया थाना अंतर्गत पंचायत कोरियापट्टी पूर्वी के राज गांव वार्ड नंबर 6 में खेत जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। कल रोज रविवार की संध्या में त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत पंचायत कोरियापट्टी पूर्वी के राज गांव वार्ड नंबर 6 में खेत जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
जिसमें प्रथम पक्ष के सुबोध कुमार उम्र 35 वर्ष, परमेश्वरी साह उम्र 65 वर्ष, मनोज साह उम्र 38 वर्ष, विनोद साह उम्र 36 वर्ष, एवं द्वितीय पक्ष के पप्पू कुमार उम्र 30 वर्ष, रविंद्र कुमार साह उम्र 32 वर्ष, सुमन कुमार उम्र 20 वर्ष, संतोष कुमार उम्र 42 वर्ष, ज्योतिष कुमार उम्र 15 वर्ष, बुरी तरह जख्मी हो गया।
अपने अपने परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सभी जख्मी को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर सभी जख्मी का ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर बीएन पासवान की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। पूछने पर जख्मी के परिजन ने बताया इस घटना की लिखित जानकारी जदिया थाना को दिया जाएगा।