थाना क्षेत्र के कर्माबारी निवासी अंजुम आरा ने वाल्मीकि नगर थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों के द्वारा दहेज में बोलेरो नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है
वाल्मीकिनगर से नन्द लाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र के कर्माबारी निवासी अंजुम आरा ने वाल्मीकिनगर थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों के द्वारा दहेज में बोलेरो नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। अपने आवेदन में बताया कि उसकी शादी 31 मार्च 2021 को उत्तरप्रदेश के जिला कुशीनगर थाना पडरौना इंसाफ नगर खिरकिया निवासी अख्तर रज़ा से हुई थी। लेकिन जब मैं शादी के बाद ससुराल पहुंची तो ससुराल के लोग अख्तर रज़ा, साजिया खातून, शबनम खातून, ऐरब खातून इन चारों के पिता मुख्तार आलम ने दहेज के लिए ताने मारने लगे। इस पर मैं बोली कि मेरे मां, भाई और रिश्तेदारों ने उपहार के रूप में 7 लाख 50 हज़ार नगद और अंगूठी, सिकड़ी, फर्नीचर, गहने, इलेक्ट्रॉनिक 5 लाख रुपये मूल्य के समान दिए अब और देने में असमर्थ है। आए दिन मेरे साथ कमरे में बंद करके मारपीट करते थे, किसी तरह से जान बचाकर वहां से मायके भाग आई। लेकिन फिर पंचायती कर मुझे साथ ले गए और मुम्बई के नारपोली में रखते थे। जहां ये लोग फिर से दहेज के लिए गालीगलौज और मारपीट करने लगे। जिसकी शिकायत नारपोली थाने में कराई हुं । इसके बाद ये लोग मुझे मुम्बई से खिरकिया ले आए और यहां भी मेरे साथ मारपीट करने लगे। अंजुम आरा ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग मुझे दहेज के लिए जान से मारने का भी प्रयास किया। 20 जून को गहना,कपड़ा छीनकर मुझे ये सभी लोग गाड़ी में बिठाकर शाम 7 बजे वाल्मीकिनगर के 3 आरडी चौक पर छोड़ गए।