मुख्यालय क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित गुप्त सूचना के आधार पर सिंचाई करने वाला मोटर के साथ बाइक सहित दो चोर को बीती रात्रि पुलिस ने गिरफ्तार किया है
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। मुख्यालय क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित गुप्त सूचना के आधार पर सिंचाई करने वाला मोटर के साथ बाइक सहित दो चोर को बीती रात्रि पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी कुसहा वार्ड नंबर 14 निवासी ने कल रोज रविवार के दिन में सिंचाई मोटर चोरी होने का त्रिवेणीगंज थाना में शिकायत दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीती रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर बनवीर सरदार उम्र 25 वर्ष झरकाहा वार्ड नंबर 16 एवं दीपक सरदार थाना क्षेत्र के शिव नगर वार्ड नंबर 10 निवासी को चोरी किए हुए सिंचाई मोटर को मोटरसाइकिल से बिक्री करने के उद्देश्य से त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार आए हुए थे। पुलिस ने मौके पर से चोरी किए हुए सिंचाई मोटर एवं बाइक सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष कृष्ण बली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मोटर चोरी के आरोप में कांड दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।