AMIT LEKH

Post: संतघाट के मुक्तिधाम का 38.48 लाख से स्वीकृत जीर्णोद्धार की बाधा खत्म

संतघाट के मुक्तिधाम का 38.48 लाख से स्वीकृत जीर्णोद्धार की बाधा खत्म

जिलाधिकारी की पहल पर बैरिया के भितहा ग्राम पंचायत से प्राप्त हो गया है अनापत्ति का प्रमाण पत्र

बीते सात माह से जीर्णोद्धार की तकनीकी बाधाओं को दूर करने में नगर निगम की महापौर कर रहीं थीं अथक प्रयास

न्यूज़ डेस्क

–  अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर निगम के समीपवर्ती गंडक नहर योजना के तिरहुत मुख्य नहर के किनारे के सरकारी भूखंड पर स्थापित संतघाट के “मुक्ति धाम” के जीर्णोद्धार का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के स्तर से इसके लिए मेरे अनुरोध पर व्यक्तिगत पहल की गई। इसके लिए मैं आदरणीय जिलाधिकारी का धन्यवाद करना चाहूंगी। उन्होंने बताया कि 38.48 लाख से भी अधिक की लागत वाली इस योजना की निविदा प्रक्रिया इसी के बिना पूरी नहीं हो पा रही थी। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बीते करीब सात माह से मैं अनेक स्तर पर इसके लिए प्रयत्नशील रही हूं।

नगर निगम बोर्ड के द्वारा सर्व सहमति से स्वीकृत मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार के योजना की अब सारी बाधा खत्म हो गई है। डीएम के निर्देश पर बैरिया के बीडीओ के द्वारा भितहा पंचायत को इसके लिए निर्देशित किया था। महापौर ने बताया कि बीडीओ ने ग्राम पंचायत राज भितहा की मुखिया प्रतिमा देवी व पंचायत सचिव सूरज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से वांछित अनापत्ति प्रमाण पत्र का पत्र बैरिया बीडीओ के द्वारा नगर आयुक्त शंभू कुमार को उपलब्ध करा दिए जाने के बाद बीते डेढ़ साल से इसके जीर्णोद्धार के लिए जारी प्रयास तकनीकी स्तर पर पूरा हो गया है।

Comments are closed.

Recent Post