AMIT LEKH

Post: प्रतिबंधित खाद्य एवं नशीले पदार्थों के सात कारोबारी धराया

प्रतिबंधित खाद्य एवं नशीले पदार्थों के सात कारोबारी धराया

एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर के गस्त दल ने एक तस्कर को 180 किलो चीनी और 47 पैकेट किरण तम्बाकू (खैनी) के साथ गिरफ्तार किया

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर के गस्त दल ने एक तस्कर को 180 किलो चीनी और 47 पैकेट किरण तम्बाकू (खैनी) के साथ गिरफ्तार किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ सं. 207/03 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। जिसे रोकने के लिए एसएसबी सीमा चौकी भीमनगर के द्वारा गस्त दल का गठन किया गया। उप निरीक्षक ताकू दोंग के नेतृत्व में अन्य 04 का चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुये। निर्धारित क्षेत्र मे सतर्कता के साथ गस्त ड्युटी करने लगे। कुछ समय उपरांत गश्त दल द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति साइकिल पर सामान लिए भारतीय प्रभाग से नेपाल प्रभाग की तरफ जा रहे हैं। पूर्व प्राप्त सूचना के आधार पर गस्त दल द्वारा उस व्यक्ति को रोका गया एवं पूछताछ की गयी। इसमे पाया गया की व्यक्ति अवैध तरीके से सामान ले जा रहा था। उसके पास से 180 किलोग्राम चीनी, किरण तम्बाकू (खैनी)-47 पैकेट 01 एवं साइकिल प्राप्त हुआ। जिसे गस्त दल द्वारा जब्त किया गया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान नेपाल के सप्तरी जिला के डाढा निवासी सुभम मिश्रा के रूप में की गयी है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति तथा जप्त सामान को कस्टम विभाग भीमनगर, सुपौल-बिहार के सुपुर्द कर दिया गया।

Recent Post