दो युवकों को थाना क्षेत्र के डपरखा से कल रोज रविवार की देर संध्या में छापामारी कर पुलिस ने हिरासत में लिया है
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। बीते दिवस रविवार की देर संध्या में त्रिवेणीगंज पुलिस ने नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा में छापामारी कर लूट एवं बाइक छिनतई मामले को लेकर। आकाश कुमार उम्र 22 वर्ष गिदहा थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा एवं अजीत कुमार उम्र 20 वर्ष दो युवकों को थाना क्षेत्र के डपरखा से कल रोज रविवार की देर संध्या में छापामारी कर पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजेंदर यादव मयूरवा वार्ड नंबर एक निवासी ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि दिनांक 5/8/23 रोज शनिवार की रात्रि समय लगभग 8:30 बजे बाज़ार से घरेलू सामान लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान मयूरवा नहर पर घात लगाए तीनो नामजद अभियुक्त ने मेरा घरेलू सामान लूट लिया और मैं पड़ोसी के मोटरसाइकिल लेकर बाजार आया था। उक्त मोटरसाइकिल को छीनकर भागने का प्रयास किया। मैं तुरंत घटना की जानकारी जोर-जोर से आवाज देकर आसपास के ग्रामीणों को दिए ग्रामीणों के आते देख तीनो युवक मेरा मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गए। जिसकी लिखित सूचना मैं त्रिवेणीगंज पुलिस को दिया हूं। इस बाबत त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष कृष्ण बली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की यह घटना में तीन नामजद किए गए हैं। जिसमें दो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया। एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही हैं।