त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। कल रोज रविवार की देर संध्या में गुप्त सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज पुलिस ने मुख्य बाजार स्थित मेला ग्राउंड से 5 लीटर अवैध देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू कुमार उम्र 27 वर्ष गरहा वार्ड नंबर 16 थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा निवासी मुख्य रूप से त्रिवेणीगंज मेला ग्राउंड में किराना का दुकान चलाता है। किराना दुकान के आड़ में अवैध शराब चोरी-छिपे बेचते हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की त्रिवेणीगंज मेला ग्राउंड स्थित एक किराना की दुकान में अवैध शराब बेचने का धंधा चल रहा है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए छापामारी कर किराना दुकान के पीछे रखें 5 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष कृष्ण बली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर के कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।