AMIT LEKH

Post: नहरों जलापूर्ति और सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निमित्त भाकपा माले का चक्का जाम

नहरों जलापूर्ति और सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निमित्त भाकपा माले का चक्का जाम

नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने, बंद पड़े सरकारी ट्यूबलेब को चालू करने के सवाल पर जिले का चक्का रहा जाम! – माले

किसानों को खेती के लिए 200 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी करे सरकार – अखिल भारतीय किसान महासभा

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। भाकपा-माले व अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त आह्वान पर आज भोजपर में अगिआंव, सहार, पीरो, तरारी, जगदीशपुर, उदवंतनगर, कोईलवर, बड़हरा, गड़हनी, चरपोखरी, संदेश, सहित के जगहों पर घंटो चक्का जाम रहा। जाम में शामिल सैकड़ों किसान-मजदूर, ग्रामीणों ने किसानों को खेती के लिए 200 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी करो, तमाम बंद पड़े स्टेट बोरिंग को मरम्मत कर चालू करो, नलजल के पानी घर-घर में पहुचाने की गारंटी करो, तमाम खराब चापाकल को यथा शीघ्र चालू हालत में लाने की गारंटी करो, तथा नहरी क्षेत्रों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाओ आदि नारे लगा रहे थे। जाम का पूरे जिले में किसानों ने समर्थन किया और मांगों के समर्थन में जोरदार आवजे उठी। जाम स्थल पर माले और किसान नेताओं ने कहा कि बारिश नही होने के कारण जिले के किसानों में हाहाकार मची हुई है। लोग पानी के आस में बैठे हुए हैं। सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है। नेताओं ने कहा कि आज 21 वी सदी में भी हमारे किसान बारिश पर निर्भर हैं। जो एक कृषि प्रधान देश के लिए ठीक नही है। जब कि दशकों के अंग्रेजों की बनाई नहर परियोजना को भी ध्वस्त किया जा रहा है। सिंचाई का एक मात्र साधन में भी अंतिम छोर तक पानी नही पहुंच पा रहा है। जिले किसानों को किसानी के लिए बिजली फ्री नही मिल रहा है जबकि जिले से ही कथाकथित विकास पुरुष केंद्रीय ऊर्जा मंत्री हैं। नेताओं ने कहा कि हमारी मांग है कि किसानों को खेती के लिए 200 यूनिट फ्री बिजली देने की हो गारंटी हो । दूसरी ओर पूरे भोजपुर में पानी के जल स्तर नीचे चला गया है। सरकार को तत्काल बंद पड़े सभी तुबव6 को चालू करने चाहिए। सभी गरीबों के मोहल्लों में पेय जल की व्यवस्था कर और बंद पड़े हैंड पम्प को चालू करे। इस चक्का जाम का नेतृत्व उदवंतनगर में केंद्रीय कमिटी सदस्य राजू यादव , किसान नेता शिवमंगल यादव, निरंजन केशरी, के आलावें अभय सिंह, मयंक कुमार, अल्लाउद्दीन अंसारी, संध्या देवी, मेघिया देवी कर रही थीं। अगिआंव में केंद्रीय कमिटी सदस्य व विधायक मनोज मंज़िल, प्रखण्ड सचिव रघुवर पासवान, भोला यादव, देवन्ति देवी, दसई राम, विष्णु मोहन आदि कर रहे थे। कोईलवर के आरा-छपरा रोड के चनपुरा में घंटो चक्का जाम किया गया इस चक्का जाम का नेतृत्व भाकपा – माले के प्रखंड सचिव विष्णु ठाकुर, जिला कमेटी सदस्य कोईलवर नगर सचिव भोला यादव। खेग्रामस के राज्य पार्षद चंदेश्वर राम जिला कमेटी सदस्य विशाल कुमार भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य संजीत यादव किसान महासभा के जिला कमेटी सदस्य सुरेश सिंह, पप्पू कुमार, शिवधार राम, राहुल कुमार, भीम राम, मीठु पासवान, श्रीनाथ राम, कृष्ण राम सहित सैकड़ों लोगों शामिल रहे बाड़हरा प्रखंड के सरैया बाजार पर चक्कजाम जिसमें प्रखंड सचिव नन्द जी,राज्य कमिटी सदस्य विजय जी,RYA राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन, राजू रंजन, दीपक कुमार रवानी, संतोष कुमार, योगिंदर पासवान, सरजू बिंद, राजेंद्र शर्मा, बली पासवान, महेश पासवान, रामदेव राम, भगवान दास, हरिशंकर राम, रितेश कुमार आदि थे। संदेश में जाम का नेतृत्व प्रखण्ड सचिव संजय सिंह, जितन्न चौधरी , नीलम कुंवर, संजय गुप्ता, भरत सिंह, भगौती चैधरी, विवेक यादव, निलकमल वर्मा, जयराम पासवान, साधू कुशवाहा आदि कर रहे थे। पीरो में जाम का नेतृत्व किसान सभा के जिला सचिव चन्द्रदीप सिंह, माले जिला कमिटी सदस्य मनीर आलम, दिनेश्वर राम दुदुं सिंह आदि कर रहे थे। सहार अरवल पुल के तीनमूहान पर सड़क जाम 2 घंटा रहा जिसमे किसान नेता रामकिशोर राय, मदन सिंह, रामदत राम, दिलीप कुमार, मुन्ना सिंह कुशवाहा, गणेश ठाकुर, पृथवीनाथ राम, रामानंद ठाकुर, मोबिन जी, शिवजी पासवान आदि शामिल थे। गड़हनी में छपित राम, अवधेश पासवान, परदुमन राम कृष्ण कुमार निर्मोही के नेतृत्व में जाम रहा। चरपोखरी में प्रखंड सचिव महेश सिंह, रामईश्वर यादव, मकबूल जी आदि कर रहे थे। जगदीशपुर प्रखंड सचिव कमलेश यादव, ऐपवा नेत्री इंदु सिंह, किसान नेता बिनोद कुशवाहा नेतृव कर रहे थे।

Recent Post