AMIT LEKH

Post: भाकपा माले किसान महासभा ने गड़हनी में किया सड़क जाम

भाकपा माले किसान महासभा ने गड़हनी में किया सड़क जाम

भाकपा माले किसान महासभा, अगिआंव के नेतृत्व में नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुँचाने और गांव गांव में पेयजल की भयावह स्थिति को दूर करने की मांग को ले आज जिलास्तरीय चक्का जाम के तहत आरा-सासाराम मुख्य मार्ग गड़हनी बाजार पर सड़क जाम किया गया

न्यूज़ डेस्क आरा

–  अमिट लेख

गड़हनी, (अरुण)। भाकपा माले किसान महासभा, अगिआंव के नेतृत्व में नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुँचाने और गांव गांव में पेयजल की भयावह स्थिति को दूर करने की मांग को ले आज जिलास्तरीय चक्का जाम के तहत आरा-सासाराम मुख्य मार्ग गड़हनी बाजार पर सड़क जाम किया गया। चक्का जाम की अध्यक्षता व संचालन माले नेता राम छपित राम ने की। जाम को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह किसान नेता राम छपित राम ने कहा कि नहरों में पानी नहीं होने से धान की फसलें मर रहीं है, खेतों में दरार पड़ गए हैं, अविलम्ब अंतिम छोर तक पानी नहीं छोड़ा गया तो फसलें बर्बाद हो जाएंगी व लोगो के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। तत्काल अंतिम छोर तक पानी छोड़ा जाए ताकि किसानों को धान की फसल के लिए समुचित पानी मिल सके और 100 प्रतिशत धान की रोपनी हो जाये। दूसरी ओर गड़हनी प्रखंड के कई गांव भयावह पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। कई गांव के चापाकल सुख गए हैं, गड़हनी महाजन टोली वार्ड 7, वार्ड नंबर 8, शांति नगर ,देवढ़ी सहित कई जगहों पर चापाकल सुख गए हैं। अविलंब पेयजल संकट को दूर करे सरकार। बता दे कि 20 जुलाई को अगिआंव विधायक मनोज़ मंज़िल ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में 1000 चापाकल की मांग की थीं ताकि पेयजल संकट से निपटा जा सके।इस मौके पर माले जिला कमिटी सदस्य किसान नेता राम छपित राम, जनकवि कृष्ण कुमार निर्मोही, अवधेश पासवान, सम्राट जी, नारायण राम, रामायण यादव, प्रद्युमन पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व किसान मजदूर उपस्थित रहे।

Recent Post