AMIT LEKH

Post: ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकानदारों के साथ किया बैठक

ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकानदारों के साथ किया बैठक

औषधि निरीक्षक सुपौल रवींद्र मोहन की अध्यक्षता में दवा दुकानदारों के साथ एक बैठक आयोजित की गई

जितेन्द्र कुमार

–  अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। मख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र के मंगलबाजार अवस्थित एक आवासीय परिसर में रविवार को औषधि निरीक्षक सुपौल रवींद्र मोहन की अध्यक्षता में दवा दुकानदारों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में औषधि निरीक्षक ने दवा दुकानदारों को निर्देश देते कहा कि प्रतिबन्धित दवा की बिक्री पर पूर्णतया रोक है। इसलिए प्रतिबंधित दवा की बिक्री नही की जानी है। जांच के दौरान प्रतिबंधित दवा पाए जाने पर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी। कहा डॉक्यूमेंट का रखरखाव नियमानुकूल व संचिका में संधारित कर रखे। उन्होंने मौजूद दवा दुकानदारों को अन्य कई आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर सोनू सिंह, सतीश कुमार, कमलेश्वरी साह, राजनंदन चौधरी, कमल चौखानी समेत अन्य दवा दुकानदार मौजूद थे।

Recent Post