मंगलवार की संध्या मां गंगा की महाआरती के साथ बिहार उत्सव का शुरुआत हुआ
– अमिट लेख
(मंगेश निरंजन कुमार की रिपोर्ट)
मुंगेर, (जिला ब्यूरो)। मुद्गल पुरी की तपोभूमि मुंगेर स्थित उत्तरवाहिनी कष्टहरनी घाट में मंगलवार की संध्या मां गंगा की महाआरती के साथ बिहार उत्सव का शुरुआत हुआ। संध्या से ही घाट स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा आरती के लिए जुटने लगा। इसी दौरान महंत देव नायक ने मां गंगा की महिमा की गुणगान भजन कीर्तन के माध्यम से किया। इस बीच पदाधिकारियों का आगमन शुरू हुआ, प्रमंडलीय आयुक्त संजय सिंह जिलाधिकारी नवीन कुमार एसपी मुंगेर, डीडीसी सहित पदाधिकारी गंगा किनारे मां गंगा की महा आरती में भाग लिए। पूजा में दक्षिणा स्वरूप महंत देव नायक ने नगर वासियों से मां गंगा में पूजा का कचरा गंगा में प्रवाहित नहीं करने का मांग किया। गंगा महाआरती में रंजन राजीव कुमार के द्वारा भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम किया गया वाद्य यंत्र पर राकेश कुमार सहित अन्य कलाकारों सहयोग प्रदान किया।