AMIT LEKH

Post: बदमाशों ने दो युवकों पर बरसाई गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

बदमाशों ने दो युवकों पर बरसाई गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

पूर्वी चम्पारण में बेखौफ अपराधियो ने बीति रात बाइक सवार दो युवको पर फायरिंग कर दिया जिससे एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकी दुसरा युवक गंम्भीर रूप से घायल हो गया है

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख

मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण में बेखौफ अपराधियो ने बीति रात बाइक सवार दो युवको पर फायरिंग कर दिया जिससे एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकी दुसरा युवक गंम्भीर रूप से घायल हो गया है। बताया जाता है कि दोनो युवक घर लौट रहे थे कि अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि ये घटना कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र की है। फिलहाल दूसरे युवक को इलाज के लिए जिले के ढाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। हालत को देखते हुए डॉक्टर हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द हालत में सुधार हो सके। इसके साथ ही आपको बता दें कि, वहां मौजूद स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद कुंडवा चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह पूरी घटना कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के परसा एचपी गैस गोदाम के पास की बताई जा रही है। बता दें कि 24 साल के नेजाम 28 साल के इमरान अपने गांव खरुई जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने गोली मार दी। आपको बता दें कि इस पूरी घटना में बताया जा रहा है कि गोली नेजाम के सिर में लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इमरान को एक गोली सिर में दूसरी गोली पीठ में लगी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से इमरान को इलाज के लिए ढाका रेफरल अस्पताल ले जाया गया। गोली की आवाज सुनकर जब तक स्थानीय लोग दौड़े तब तक अपराधी भाग चुके थे। इस पूरे घटना को लेकर डीएसपी ने बताया कि मौके से दो खोखे बरामद किये गये है। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। दूसरे घायल युवक का इलाज कराया जा रहा है अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post