AMIT LEKH

Post: मारपीट मामले के रामजद अभियुक्त गिरफ्तार भेजे गए जेल

मारपीट मामले के रामजद अभियुक्त गिरफ्तार भेजे गए जेल

थाना क्षेत्र के लहरनियां वार्ड नंबर 1 से बीती रात्रि त्रिवेणीगंज पुलिस ने छापामारी कर मारपीट के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के लहरनियां वार्ड नंबर 1 से बीती रात्रि त्रिवेणीगंज पुलिस ने छापामारी कर मारपीट के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सलिता देवी पति बिजेंदर यादव थाना क्षेत्र के लहरनियां वार्ड नंबर एक निवासी ने जान मारने की नियत से मेरे ससुर को जानलेवा हमला किया था एवं मेरे परिजनों के साथ बुरी तरह मारपीट मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थाना में दिनांक 15/7/2023 लिखित आवेदन देकर कांड दर्ज करवाई थी। पुलिस ने त्रिवेणीगंज कांड संख्या 295/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते उक्त कांड के नाम जड़ अभियुक्त शंभू मंडल उम्र 55 वर्ष लहरनियां वार्ड नंबर 1 निवासी को गिरफ्तार किया गया। इस बाबत त्रिवेणीगंज प्रभारी थाना अध्यक्ष रामशंकर ने जानकारी देते हुए बताया मारपीट मामले के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।

Recent Post