अनुमंडलीय आशा ने अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन के क्रम में मंगलवार को थाली करछुल बजाकर विरोध प्रदर्शन किया
पप्पू पंडित
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (संवाददाता)। अनुमंडलीय आशा ने अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन के क्रम में मंगलवार को थाली करछुल बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ हीं अस्पताल से प्रखंड कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय तक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
बताते चलें कि अनुमंडलीय अस्पताल में विगत 27 दिनों से आशा कार्यकर्ताओं द्वारा 9 सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सभी आशा कार्यकर्ताओं ने थाली एवं करछुल बजाकर सरकार का विरोध प्रदर्शन किया। अनुमंडलीय अस्पताल के सभी कमरों में ताला लगाकर 9 सूत्री मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही सरकार के विरुद्ध खूब नारेबाजी की गई। आशा कार्यकर्ताओं की 9 सूत्री मांगों में सरकारी कर्मी का दर्जा देने, वेतन प्रति माह 10 हजार रूपया देने, रिटायरमेंट, पेंशन, कोरोना में किए कार्य की भत्ता देने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिवभूषण कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के अनिश्चित कालीन हड़ताल से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो गई है। सिर्फ इमरजेंसी और प्रसव चालू है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कामिनी सेवा कुमारी, रंभा कुमारी, उषा देवी, नीतू कुमारी, महा सुंदरी देवी सहित सैकड़ों आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।