AMIT LEKH

Post: पूर्व रामलीला मंत्री के निधन पर सदस्यों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया

पूर्व रामलीला मंत्री के निधन पर सदस्यों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया

साकेत कला कुंज रामलीला के सक्रिय सदस्य एवं पूर्व रामलीला मंत्री स्वर्गीय टनटन केसरी के असामयिक निधन हो जाने पर, समिति के सदस्यों ने उनके तैल चित्र पर बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित किया

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। जगदीशपुर साकेत कला कुंज दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति के प्रांगण में साकेत कला कुंज रामलीला के सक्रिय सदस्य एवं पूर्व रामलीला मंत्री स्वर्गीय टनटन केसरी के असामयिक निधन हो जाने पर।

समिति के सदस्यों ने उनके तैल चित्र पर बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रख गया। वही समिति के कोषाध्यक्ष कुमार गौतम ने बताया कि टनटन केसरी एक मिलनसार व्यक्ति थे और रामलीला में उनका अहम योगदान रहता था। रामलीला में विभिन्न पात्र निभाते थे उनका निधन से सभी सदस्यों एवं कलाकारों का शोक का लहर दौड़ पड़ा।

इस मौके पर अध्यक्ष जवाहर शर्मा, कोषाध्यक्ष कुमार, गौतम सिन्हा, सुनील कुमार पंडा, संचित कुमार, मनोज कुमार विशा, रवि कुमार, मनोज केसरी, बाला जी केसरी, अनिल कुमार, अमित कुमार, विकाश केसरी, रंजन कुमार, सुमन कुमार, विकी गुप्ता, रौशन कुमार, अविनश शर्मा, कुंदन केसरी, कन्हैया कुमार, भुवर कुमार, सहित इत्यादि सदस्य एवं कलाकार उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post