थाना परिसर में थाने का नया बोर्ड लगाया गया, जो, दूर से ही जगदीशपुर थाना परिसर का परिचायक है
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
जगदीशपुर, (आरा/भोजपुर)। थाना परिसर में थाने का नया बोर्ड लगाया गया, जो, दूर से ही जगदीशपुर थाना परिसर का परिचायक है। इससे थाना के पुलिस कर्मियों में काफी खुशी है कि हमारे थाने में नया बोर्ड लगाया गया। पुराना लिखा हुआ नाम दूर से किसी को समझ में नहीं आ रहा था और लोग उसे पढ़ भी नहीं पा रहे थे लेकिन नया बोर्ड लग जाने से लोगों को पहचान में आ जाएगा।