पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत मनरेगा के तत्वधान में आरा सदर प्रखंड के सुंदरपुर बारजा पंचायत के पिपरा गांव में दो यूनिट पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत मनरेगा के तत्वधान में आरा सदर प्रखंड के सुंदरपुर बारजा पंचायत के पिपरा गांव में दो यूनिट पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुर जिले के उप विकास आयुक्त, विशिष्ट अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी भोजपुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति भोजपुरी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम सुंदरपुर बारजा पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जीवन हरियाली एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसके नियमित अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य जिला प्रशासन की ओर से वन विभाग और मनरेगा के पदाधिकारियों को दिया गया है, आम जनमानस का इसमें सहयोग प्राप्त होता है तो ज्यादा से ज्यादा पौधे प्रत्येक वर्ष अपने जिले में लगाए जा सकते हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी पर पौधे हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जिस तरह से पृथ्वी अपने वास्तविक नेचर से अलग होते जा रही है असमय वर्षा का होना एकाएक तापमान बढ़ जाना और कई कारण का सामना आज हम सभी अधिक मात्रा में वनों के काटे जाने के कारण उत्पन हुई हैं अगर पृथ्वी को पुनः नेचर के वास्तविक रूप में लाना हैं तो पेड़ लगाने ही होगे, इसके अलावा मनुष्य के पास और कोई दूसरा विकल्प नहीं है।इस मौके पर सुंदरपुर बारजा पंचायत के मुखिया मनरेगा के कई पदाधिकारी और ग्रामीण जनता उपस्थित रही।