AMIT LEKH

Post: वीरपुर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय का पूरे सूबे में तीसरा स्थान

वीरपुर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय का पूरे सूबे में तीसरा स्थान

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के कार्यान्वयन के आधार पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण की राज्य स्तर पर की गई रैंकिंग में वीरपुर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय को पूरे सूबे के 101 अनुमंडल में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के कार्यान्वयन के आधार पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण की राज्य स्तर पर की गई रैंकिंग में वीरपुर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय को पूरे सूबे के 101 अनुमंडल में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो0 कबीर के बेहतर कार्य से यह सम्भव हो सका है। वीरपुर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय के ऊपर के जो दो नाम हैं। उसमें प्रथम स्थान पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय नवादा एवं दूसरे नम्बर पर फारविसगंज अनुमंडल कार्यालय का नाम है। मालूम हो कि छोटे छोटे वादों को 60 दिनों के भीतर लोक शिकायत निवारण के माध्यम से निपटाए जाने के कारण ऊपरी अदालतों में मुकदमो का बोझ कम हुआ है।लोगो को त्वरीत न्याय मिलने से भारी राहत मिली है। लोक शिकायत निवारण के प्रति लोगो की विश्वसनीयता बढ़ी है। वीरपुर अनुमंडल को सूबे में तीसरा स्थान मिलना इस क्षेत्र के लोगो के लिये शुभ संकेत माना जा रहा है।

Recent Post