AMIT LEKH

Post: बच्चों की सुरक्षा हेतु किया गया ज्वाइंट पेट्रोलिंग

बच्चों की सुरक्षा हेतु किया गया ज्वाइंट पेट्रोलिंग

पुलिस थाना ठूठीबारी एवं पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा निचलौल ने संयुक्त रूप से भारत-नेपाल सीमा के ठूठीबारी में ज्वाइंट पेट्रोलिंग करके अपराधिक प्रवृति के लोगों में भय व्यक्त किया

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (जिला ब्यूरो)। आज दिनांक 10-08-2023 को एसएसबी ठूठीबारी, पुलिस थाना ठूठीबारी एवं पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा निचलौल ने।

संयुक्त रूप से भारत-नेपाल सीमा के ठूठीबारी में ज्वाइंट पेट्रोलिंग करके अपराधिक प्रवृति के लोगों में भय व्यक्त किया, कि, अगर कोई बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण, बाल यौन शौषण कार्य में लिप्त रहेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। और जनमानस से अपील किया गया कि बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और कहीं भी बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण या कानून उलंघन करने वाले बच्चों को सहायता की जरूरत है।

तो हेल्पलाइन नंबर चाइल्डलाइन 1098, पुलिस 112,एस एस बी 1903, महिला हेल्पलाइन 1090, आशा ज्योति केंद्र 181 पर फोन करें, नजदीक पुलिस थाना में सुचना देवें, बार्डर क्षेत्र में एस एस बी को बताएं। इस अवसर पर एस एस बी 22 वीं बटालियन ठूठीबारी के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि इसी तरह के संयुक्त प्रयास से बाल अपराध रोकने में सफलता मिलेगी। कोतवाली ठूठीबारी के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी लालमुनि दुबे ने बताया कि दोनों देश की सुरक्षा एजेंसियों एवं क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संगठन को आगे आना होगा।

इस अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि बार्डर क्षेत्र के बहुआर, चौकी टोला, झुलनीपुर, सेमरहना, मटरा, रेगहिया, किसनपुर, शीतलापुर खेसरहा, ठूठीबारी में बच्चों को बाल तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल शोषण से रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर 22 वीं एस एस बी ठूठीबारी के प्रभारी मुकेश कुमार, उप निरीक्षक वी खैजामग, महिला कांस्टेबल रुबिना अन्य एसएसबी के साथी, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी लालमुनि दुबे एवं टीम, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के श्रवण कुमार, साधना, मेनका, प्लान इंडिया के रमायन मिश्रा उपस्थित रहे।

Recent Post