AMIT LEKH

Post: ट्रांसफार्मर लगने से कॉलोनी वासियों में खुशी की लहर

ट्रांसफार्मर लगने से कॉलोनी वासियों में खुशी की लहर

थाना क्षेत्र के ई टाइप कॉलोनी का ट्रांसफार्मर विगत सप्ताह खराब होने की वजह से बरसात में जल गया था

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

–  अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र के ई टाइप कॉलोनी का ट्रांसफार्मर विगत सप्ताह खराब होने की वजह से बरसात में जल गया था। जिससे ई टाइप कॉलोनी में अंधेरा छा गया था। लेकिन एक सप्ताह के बाद फिर से पूर्ण रूप से बिजली बहाल कर दिया गया है। बतादें की विगत सप्ताह ट्रांसफार्मर में लीक होने के कारण बरसात का पानी ट्रांसफार्मर के अंदर चला गया था जिससे उसमें खराबी आ गई थी। जिसे जलसंसाधन विभाग ने दुरुस्त कर फिर से लगा दिया गया है। हालांकि ई टाइप कॉलोनी के लिए बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कार्यपालक अभियंता के आदेश पर किया गया था। पीएचईडी के ट्रांसफार्मर से जोड़कर कर ई टाइप को बिजली मुहैया कराई गई थी। इस व्यवस्था से ई टाइप को बिजली तो मिली लेकिन वोल्टेज की कमी से कॉलोनी वासी परेशान रहे। लेकिन फिरसे दुरुस्त ट्रांसफार्मर के लग जाने से बिजली की चली आ रही संकट से ई टाइप कॉलोनी वासियों को निजात मिल गई है।

Comments are closed.

Recent Post