बगहा के कैलाश नगर निवासी भीम कुमार की पत्नी संध्या कुमारी ने अपने पति पर शराब के नशे में गालीगलौज और मारपीट का आरोप लगाया है
नंदलाल पटेल :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र में बगहा के कैलाश नगर निवासी भीम कुमार की पत्नी संध्या कुमारी ने अपने पति पर शराब के नशे में गालीगलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। संध्या कुमारी ने वाल्मीकिनगर थाना में आवेदन के माध्यम से बताया कि मैं पति के साथ 3 आरडी के समीप किराए के मकान में रहती हुं और आइसक्रीम बेचने का काम करते है। संध्या कुमारी ने पति पर हमेशा शराब पीकर मारपीट और गालीगलौज करने का आरोप लगाते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को मेरा पति भीम कुमार शराब पीकर मेरे साथ गालीगलौज और मारपीट कर रहे थे। मारपीट के क्रम में मेरे पति ने मुझे जमीन पर पीटकर मुक्के से मार रहे थे । आसपास के लोग हो हल्ला सुनकर इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मेरे पति भीम कुमार को पकड़कर अपने साथ ले गए और ब्रेथेएनालाइजर से जांच किया तो शराब पीने की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष विजय राय ने बताया 504, 506, 323, 341 धारा के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।