नगर पंचायत के सभागार में सामान्य बैठक मुख्य पार्षद पूजा देवी की अध्यक्षता में हुई
पप्पू पंडित
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (संवाददाता)। नगर पंचायत के सभागार में सामान्य बैठक मुख्य पार्षद पूजा देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्षद रामचंद्र कुंअर ने दो आंगनबाड़ी केंद्र में से एक केंद्र हमेशा बंद रहने की शिकायत की। वहीं पार्षद टुन्ना प्रसाद ने बिजली के पोल की समस्या की बात कही। पार्षद संजय किसान ने स्टेट बैंक के सामने सड़क पर जल जमाव की बात कही। पार्षद सुरेश पासवान ने महादलित टोला में बने शौचालय के जर्जर होने की बात कही। वहीं 13 नंबर वार्ड पार्षद मुन्ना हुसैन उर्फ लालबाबू ने बताया कि उनके वार्ड में जलजमाव की समस्या बढ़ती जा रही है। पानी निकासी को लेकर और पासवान टोला में बिजली का नंगा तार नीचे से गया है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने सभी समस्याओं को जल्द दूर करने की बात कही। बैठक में उपस्थित लोगों में विधायक राणा रणधीर सिंह ने सभी वार्डों के समस्याओं को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। वहीं पार्षदों की मांग पर आश्रय स्थल बनाने की बात कही। मौके पर उपाध्यक्ष राधिका देवी, सुलेखा देवी जैतून नेशा सहित सभी पार्षद एवं नगर कर्मी उपस्थित थे।