AMIT LEKH

Post: नर्सिंग होम में साथ में काम करनेवाले कर्मियों ने नर्स से किया गैंगरेप, फिर मार डाला

नर्सिंग होम में साथ में काम करनेवाले कर्मियों ने नर्स से किया गैंगरेप, फिर मार डाला

शव मिलने के बाद मचा हड़कंप

फेनहारा पुलिस ने गुप्त सूचना पर मुजफ्फरपुर से एक एंबुलेंस से नर्स का शव किया बरामद

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। फेनहारा थाना क्षेत्र मां जानकी सेवा सदन नर्सिंग होम शेखपुरवा में कार्यरत नर्स दो दिन पूर्व ड्यूटी पर गयी थी। लेकिन घर नही लौटने पर परिजन नर्सिंग होम गए तो नर्सिंग होम बंद कर संचालक सहित सभी कर्मी फरार पाए गए । मृतक नर्स मधुबन थाना क्षेत्र निवासी मां ने फेनहारा थाना पुलिस को गुरुवार को अपनी बेटी के गायब होने व नर्सिंग होम बंद होने की सूचना दी गयी । सूचना मिलते ही थाना पुलिस नर्स की खोजबीन में जुट गई ।फेनहारा पुलिस गुप्त सूचना पर मुजफ्फरपुर में एक एंबुलेंस से नर्स का शव बरामद कर गुरुवार देर रात्रि पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक नर्स मधुबन थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। जो कि विधवा महिला भी बतायी जा रही है। मृतक नर्स की माता ने फेनहारा पुलिस को आवेदन देकर उसके लड़की के साथ गैंग रेप कर हत्या करने का आरोप संचालक,डाक्टर और कम्पाउंडर पर लगाया गया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया । गुप्त सूचना पर पुलिस ने नर्स का शव मुजफ्फरपुर एक एम्बुलेंस से बरामद किया गया ।नर्स की माता के आवेदन पर नर्सिंग होम संचालक सहित 5 के विरुद्ध गैंग रेप व हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला का खुलसा हो सकेगा।

Recent Post