



बस पड़ाव का होगा कायाकल्प
नगर आयुक्त एन के भगत, नगर प्रबंधक निगम के इंजीनियर सहित आधा दर्जन कर्मियों के साथ पटेल बस पड़ाव का होने वाले सौंदर्यीकरण के लिए निरीक्षण किया
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। शुक्रवार को नगर आयुक्त एन के भगत, नगर प्रबंधक निगम के इंजीनियर सहित आधा दर्जन कर्मियों के साथ पटेल बस पड़ाव का होने वाले सौंदर्यीकरण के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान बस पड़ाव स्थित यात्री पड़ाव के नीचे और ऊपरी तल्ले की बारीकी से नापी की गई। करोड़ो की राशि से पड़ाव का कायाकल्प होगा।पिछले दिनों डीएम राजकुमार ने आधा दर्जन अधिकारियो के साथ बस पड़ाव स्थल का निरीक्षण कर सौन्दर्यीकरण करने पर जोर दिया था। तब डीएम ने नगर आयुक्त को यात्री पड़ाव की मरम्मती और मल्टी दुकान बनाने का प्रस्ताव यथाशिघ्र भेजने को कहा था। नगर आयुक्त एन के भगत ने बताया कि बस पड़ाव के यात्री पड़ाव की मरमत्ती के साथ साथ मल्टी दुकान बनाया जाएगा। मुख्य सड़क से शौचालय तक का रास्ता बनाया जाएगा। नगर आयुक्त ने कहा कि बस पड़ाव के सौंदर्यीकरण को लेकर जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा।