



पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में नकली हीरो मोटर पार्ट्स पार्टस बेचने का मामला उजागर हुआ है
ग्राहक की सूचना पर हुई उक्त कारवाई
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में नकली हीरो मोटर पार्ट्स पार्टस बेचने का मामला उजागर हुआ है। हीरो का लेबल लगाकर नकली समान बेचने की सूचना पर हीरो कंपनी के पदाधिकारी व पुलिस ने गायघाट चौक व हरपुर पकड़ी चौक पर छापेमारी करते हुये दो दुकानों में हीरो मोटर क्रॉप के लेवल लगे नकली मोटर पार्ट्स बरामद कर लिया। कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर धीरज कुमार शुक्ला के आवेदन पर नकली पार्ट्स बेचने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता को हीरो मोटर क्रॉप कंपनी ने अधिकृत किया है। उन्हें सूचना मिली थी कि पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि क्षेत्र में कंपनी के नाम का लेवल लगाकर कुछ दुकानदार हीरो कंपनी का नकली पार्ट्स की बिक्री कर रहे है। जिसके आलोक में पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से गायघाट हाई स्कूल के सामने स्थित राजकुमार राम के दुकान से कंपनी के लेबल में नकली समान बरामद किया गया। पकड़ी बाजार स्थित राजेश पासवान के दुकान से भी वैसे ही पार्ट्स पुलिस बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कारवाई शुरू कर दी गई है।