



समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी दो दिवसीय दौरे पर पश्चिमी चंपारण पहुंचे
नंदलाल पटेल
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)।समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी दो दिवसीय दौरे पर पश्चिमी चंपारण पहुंचे। जहां वाल्मीकीनगर में रात्रि विश्राम के बाद आज नौरंगिया पहुंचे और आदिवासी समेत दलित महादलित लोगों से मुलाकात की। दरअसल मदन सहनी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर के यहां पहुंचे थे,जहां उन्होंने उनके दिवंगत माताजी को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया। इस दौरान समाज कल्याण मंत्री ने कहा की राज्य सरकार कोई भी काम करना चाहती है तो भाजपा के लोग पीछे से यानी बैक डोर से अडंगा लगा रहे हैं। जनता उनकी यह दोहरी नीति समझ चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूरे देश में पटखनी देते हुए सफाया कर देगी। वाल्मीकिनगर प्रवास के दौरान स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने कल्याण मंत्री के साथ बैठक में शामिल होकर कई समस्याओं पर विचार विमर्श किया।